अच्छी खबर: मेडीकल कॉलेज में अब कंप्यूटरीकृत बनेंगे पर्चे, लंबी लंबी लाईन से मिलेगी निजात

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में आज HMIS के माध्यम से कंप्यूटरीकृत ओपीडी पर्चे की शुरुआत हुई। आईपीडी और ओपीडी मरीजों को पर्चा बनाने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा इसके लिए आज मेडीकल कॉलेज डीन केबी वर्मा द्वारा ऑन लाईन पर्चा बनबाने के लिए लगना पड़ता था। जिससे इस परेशानी से बचने के लिए अब मेडीकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा चार खिड़की प्रारंभ कर दी गई हैं।

जिससे मरीजों को पर्चा बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी उन्हें पर्चा उपलब्ध हो सके। इसके लिए आज डीन केबी वर्मा फीता काटकर चारों खिड़कियों का का शुभारंभ कर दिया हैं। इस दौरान डॉ. केबी वर्मा ने कहा कि मरीजों को ओपीडी में दिखाने के लिए मात्र 10 रूपए शुल्क का पर्चा बनबाना पड़ेगा। तथा भर्ती मरीज कें लिए 100 रूपए का शुल्क निर्धारिक किया गया हैं।

जिससे मरीज डॉक्टर से अपना आसानी से परीक्षण करा सकें। साथ ही मरीजों को भर्ती सुविधा का लाभ लेने के लिए 100 रूपए शुल्क का मरीज भर्ती पर्चा बनबाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। डॉ. केबी वर्मा ने कहा कि पूर्व में इन पर्चों बनाने में काफी समय बर्वाद होता था इसलिए अब यह सुविधा भी चार खिड़की के माध्यम से मरीज को कम समय में पर्चा बनाने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं।

इस अवसर पर डॉ. विकास त्यागी, डॉ. रमन ओहारी, डॉ. शैली सेंगर, डॉ गिरीश दुबे, डॉक्टर मोहित शर्मा, डॉ विजय प्रसाद डॉ विकास त्यागी मनोज यादव, त्रिलोक पटेल, प्रतीक महाजन,स्वास्तिक त्यागी,राहुल, जुगल यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *