छात्राओं को पेंट खोलकर नग्न अवस्था में अश्लील इशारे कर रहा था शराबी युवक, प्रबंधन ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र माधव चौक स्थिति बालक बालिका छात्रावास से आ रही है। जहां बीते कुछ दिनों एक शराबी युवक यहां शराब के नशे में धुत्त होकर आता था और यहां छात्राओं को देखदेख कर अश्लील इशारे करता था। इस मामले की शिकायत छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से की। जहां प्रबंधन ने आरोपी को पकडकर पुलिस ने हबाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर शराबी सुनील धाकड उम्र 45 साल निवासी पिपरसमां आज माधव चौक स्कूल में जा पहुंचा और यहां पेंट खोलकर नग्न अवस्था में इस स्कूल की छात्राओं की और अश्लील इशारे कर रहा था। इस मामले की सूचना छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य रोहनी अवस्थी को दी। उन्होंने तत्काल आरोपी को पकडकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया है कि युवक के खिलाफ हम मामला दर्ज कर उसे जेल भेज रहे है।
Advertisement