यशोधरा राजे सिंधिया ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंची उसके निवास पर, समाज ने किया राजे का सम्मान

शिवपुरी। म.प्र.शासन की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा के निज निवास पर पहुॅंची जहां उन्होने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा वहाॅ उपस्थित समाज के लोगों से मुलाकात कर विभिन्न विकास सम्बंधी विषयों पर चर्चा भी की।

ब्राह्मण समाज की ओर से ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.शासन की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया गत दिवस अपने दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा के निज निवास पर पहुॅचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री शर्मा स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिल्ली उपचारत होकर लौटे हैं।

जहां उपस्थित तुलसी आश्रम कत्थामिल के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज से थी उन्होंने आर्शीवाद लिया। श्री शर्मा के निज निवास पहुॅचने पर खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का ब्राह्मण समाज द्वारा आतिशी स्वागत किया गया तथा शाॅल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुष्प मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

इसके बाद वह समाज बंधुओं से रूबरू हुई तथा विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की ओर से लक्ष्मीनारायण शर्मा पूर्व सरपंच, हजारी प्रसाद दीक्षित, सत्यनारायण पाठक, राकेश बिरथरे, महेन्द्र गौड़, हरगोविंद शर्मा, विपिन पचौरी, बीके शर्मा, प्रदीप शर्मा सूआटौर, प्रदीप शर्मा पार्षद, सुरेंद्र पाठक, कंवरलाल शर्मा, केवी चतुर्वेदी, हरिओम चतुर्वेदी, ओपी पांडे, केशव शर्मा राजीव शर्मा एडवोकेट, अखलेश शर्मा कूढ़ा जागीर, अर्पित शर्मा, संजय शर्मा एवं सूर्या मित्र मंडल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *