10 वीं की छात्रा ने जिस बच्चे को जन्म दिया: उसका बाप जा पहुंचा अस्पताल , बोला यह मेरी X- GF थी, यह बच्चा मेरा नहीे है

शिवपुरी। बीती रात्रि जिला चिकित्सालय में 17 साल की एक कक्षा 10 की छात्रा द्धारा एक बच्चे को जन्म देने के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियां बटौरता रहा। पूरे शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और इस खबर को सुनते ही इस किशोरी का बीएफ यानी बच्चे का बाप खुद को नहीं रोक पाया। और वह अपनी प्रेमिका से मिलने हॉस्पीटल जा पहुंचा। जहां जैसे ही यह युवक पहुंचा पब्लिक ने युवक को दबौच लिया और उसे पकडकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
विदित हो कि बीती रात्रि जिला चिकित्सालय के सर्जीकल वार्ड में डिलेवरी के दौरान इस छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया था। जिसके चलते अविवाहित किशोरी के मां बनने का मामला तूल पकडता गया। और आज सुबह इस किशोरी को प्रेग्नेंट करने बाला उसका बीएफ अस्पताल जा पहुंचा। वहां जैसे ही यह युवक पहुंचा परिजनों ने उसे पकड लिया। पकडते ही बीएफ अजय राठौर ने बताया कि यह बच्चा उसका नही है। वह तो उसका एक्स बीएफ है। लगभग 9 माह से वह उसके संपर्क में नहीं है। उसका अपैयर किसी अन्य युवक से चल रहा था किसके चलते अजय को युवती ने छोड दिया था।
परंतु युवती के परिजन क्रौध में थे और उन्होंने युवक की जमकर खेर खबर ली और युवक की जमकर मारपीट करते हुए उसे कोतवाली तक लेकर आए। जहां पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अब उससे पूछताछ कर युवती के बयान लेगी। उसके बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
बताया गया है कि अब युवती को सर्जीकल वार्ड से गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही नवजात को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉ के अनुसार यह बच्चा समय से पहले यानी 8 माह में ही पैदा हुआ है। जिसके चलते उसका बजन महज 1 किलो 700 ग्राम है। इस मासूम को सांस लेने में भी दिक्कत है। जिसके चलते उसे आॅक्सीजन सपोर्ट पर रखा है।
पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
शिवपुरी ने इस मामले में आज परिजनों ने युवती से मिलने आए उसके प्रेमी को पकडकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में कोतवाली में पदस्थ महिला एसआई भावना राठौड ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले में युवती के बयान लिए है। जिसमें युवती ने बताया है कि उक्त आरोपी ने ही उसके साथ संबंध बनाए थे। इसी के चलते वह प्रेग्नेंट हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धारा 376, 366, 3 4 पोक्सो एक्ट सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब युवक का कहना है कि यह संबंध उसने नहीं बनाए है। वह उसका पूर्व प्रेमी है तो हम इस मामले में युवक और बच्चे का डीएनए टेस्ट भी करा रहे है। उसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा।
