दो ट्रको में जोरदार भिडंत: सडक निर्माण कंपनी के टैंकर चालक के मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से आ रही है। जहां आज निर्माणाधीन फोरलाईन पर दो ट्रकों में आमने सामने से भिडंत हो गई। यह भिडंत इतनी जोर से हुई कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो ट्रकों की भिडंत के बीच में तीसरा सडक निर्माण कंपनी के टैंकर का चालक आ गया और वह दोंनो ट्रकों के बीच में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खूबत घाटी पर फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है। इस हाईवे का काम कछुआ गति से चल रहा है। साथ ही सडक निर्माण कंपनी लोगों की जान से खिलबाड करते हुए यहां नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कर रही है। जिसके चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे है। ऐसा ही मामला आज फिर प्रकाश में आया है। जहां दो ट्रकों की जोरदार भिडंत में इस रोड का निर्माण कर रही कंपनी के ही एक ड्रायबर की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया है कि सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का पानी से भरा टैंकर से सतनबाड़ा की ओर से आ रहा था इसी दौरान शिवपुरी से ग्वालियर तरफ जा रहे ट्रक ने टैंकर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पानी से भरे टैंकर का चालक कल्लू धाकड़ पुत्र सूरत धाकड़ ट्रक के केबिन में बुरी तरीके से फस गया।
जिसे मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के चालक सचिन पाल और ईएमटी बृजलाल ने प्राथमिक उपचार देते हुए उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान कल्लू धाकड़ की मौत हो गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
