मंडी में फसल बेचने आए किसान का ढाई लाख रूपए से भरा बैग लेकर भागा बदमाश , CCTV में कैद

कोलारस। खबर जिले कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां अपनी फसल बैचेने आए एक किसान के साथ ढाई लाख रूपए की लूट की बारदात हुई है। इस मामले की शिकायत पीडित किसान ने कोलारस थाने में दी। जहां पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगालते तो आरोपी संदिग्ध लुटेरा कैमरे में दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार रघुवंशी शुक्रवार को कोलारस अनाज मंडी में सरसों की फसल बेचने आया हुआ था। पीड़ित किसान राजकुमार रघुवंशी ने बताया कि उसने 39 कुंटल सरसों की फसल बेची थी। इसके एवज में उसे व्यापारी ने ढाई लाख रुपए दिए थे। इन रुपयों को उसने बैग में रख लिए थे। इसके बाद वह कोलारस नगर के बाजार में राशन का सामान खरीदने पहुंचा था।
बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित राशन की दुकान पर राशन लेने गया हुआ था। इसी बीच वह बीड़ी पीने के लिए दुकान से बाहर आया और उसने अपना पैसों से भरा हुआ बैग पास खड़ी बाइक पर टांग दिया। इसी दौरान खरीदे हुए राशन को वह अपने ट्रैक्टर में रखवाने लगा इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक पर टंगे हुए ढाई लाख रुपए से भरा बैग निकाल लिया। वारदात को अंजाम देने वाला एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ है।

राजकुमार रघुवंशी ने बताया कि उसका बेटा शाश्वत रघुवंशी हैप्पी डेज स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ता है। उसे हॉस्टल सहित स्कूल की फीस के एक लाख रुपए चुकाने थे। किसान इन्हीं पैसों से फीस जमा करना था परंतु उससे पहले उसके पैसे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिए गए। घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। उक्त सीसीटीवी वीडियो में एक बदमाश पैसे का बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि किसान ने पैसे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।
