BIG BREAKING : शिमला मिर्ची से भरा ट्रक पलटा , दो मजदूरों की मौत ,10 घायल

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावला के पास से आ रही है। जहां आज शिमला मिर्ची से भरा ट्रक पलट जाने से उसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद से एक ट्रक में शिमला मिर्च को भरकर दिल्ली की ओर ले जाया जा रहा था। ट्रक में सेसई सड़क के अधिकतर मजदूर सवार थे जो अपने घर जा रहे थे। ट्रक सजाई और पचावला के बीच एक अंधे मोड़ की पुलिया पर आकर पलट गया। इस हादसे में कई मजदूर ट्रक के नीचे दबने से बुरी तरीके से घायल हुए है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रन्नौद थाना पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से ट्रक में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों की माने एक मजदूर ट्रक के नीचे करीबन एक घंटे तक दवा रहा जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र सहित शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। रन्नौद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे में लाखन यादव निवासी सेसई सड़क और शैलू परिहार की मौत हुई है। इस हादसे में हक्कू परिहार पुत्र संतोष परिहार उम्र 24 वर्ष निवासी सेसई सड़क, जगदीश योगी पुत्र अशोक योगी उम्र 33 वर्ष निवासी सेसई सड़क, मनोज कुमार लोधी पुत्र प्रेम सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी कासगंज उत्तर प्रदेश, अंकित यादव पुत्र धीरज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सेसई सड़क, धर्मेंद्र ओझा पुत्र प्रेम चंद्र ओझा निवासी सेसई सड़क, विक्की ओझा पुत्र शिवचरण ओझा निवासी सेसई सड़क, विक्की जाटव पुत्र रामवीर जाटव निवासी सेसई सड़क घायल हुए हैं। सभी घायलो को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि इस हादसे में 11 मजदूरों को तो तत्काल बाहर निकाल लिया था। परंतु एक युवक इस ट्रक के नीचे दब गया था। जिसके चलते प्रशासन मौके पर पहुंचा और दबे हुए युवक को बाहर निकाला। परंतु उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में एक युवक ने कोलारस ले जाते समय दम तोडा है।
