पार्षद शैलू कुशवाह के हत्या के आरोपियों को फांसी देने ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे सुनकर भागे

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा और ओबीसी महासभा के द्वारा वार्ड नं. 03 केंट ग्वालियर में पार्षद शैलू कुशवाह की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा और संपत्ति कुर्क करने के लिए दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि 23 नंबबर को रात्रि 10:30 बजे पार्षद शालू कुशवाह को राज उर्फ राजेश शर्मा, भूरा उर्फ सर्वेश तोमर और विक्की कौशल, विनीत राजावत, धीरज पाल बुलाकर अपने साथ ले गये और उसे वंशीपुरा पर एकराय होकर लाठी डंडो और सरियो से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। जिसमें अभी तक एक आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

बताया गया है कि अभी भी बाकी चार आरोपी फरार है। जिससे पीडित परिवार काफी भयभीत बना हुआ हैं, जिसके चलते अखिल भारतीय कुशवाह युवा महसभा और ओबीसी महासभा मांग करती हैं, कि उक्त आरोपीगणों को शीघ्र से अति शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जावें एवं उनको फांसी की सजा दी जाये, और आरोपीगणो की अचल संपत्ति भवन आदि को तोड-फोड / कुर्क किया जाये।

ज्ञापन देते हुए कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उक्त आरोपीगण एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति है, इन्होंने पूर्व मे भी वंशीपुरा चौराहे पर हत्यायें व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है। मृतक की पत्नि राधा कुशवाह को सरकारी नौकरी व परिवार की आर्थिक सहायता राशि 1 करोड का मुआवजा एवं सुरक्षा एवं बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार उचित व्यवस्था करें।

एसबी 24 महासभा के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे बीडी शर्मा मुर्दाबाद नरोत्तम मिश्रा मुर्दाबाद शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए और ज्ञापन देने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के और से ज्ञापन देने आए संजय कुशवाह जो कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष है वह भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे सुनकर ज्ञापन छोड़कर भाग गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *