10 वीं की छात्रा का रास्ता रोककर नम्बर मांग रहा था 33 साल का मनचला आशिक,नही दिया तो छात्रा का मोबाइल छीना,कर डाली गंदी हरकत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहाँ एक कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ एक मनचला बीते तीन दिन से गंदी हरकत कर रहा था।
आरोपी लगातार सुबह 6 बजे ही छात्रा के पीछे पहुँच जाता था। और जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती तो उसका रास्ता रोककर उससे नम्बर मांगता था। आरोपी की उम्र लगभग 33 साल बताई गई है। इस मामले की शिकायत पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों से की जहाँ परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुँचे ओर आरोपी मनचले के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा की छात्रा (15 साल) ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुबह 6.30 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए 6 बजे साजौर से सिरसौद आती है। पिछले तीन दिनों से एक युवक पीछा करने लगा। युवक को अनदेखा कर दिया और माता-पिता को भी नहीं बताया।
छात्रा का मानना था कि यदि माता-पिता को बताया तो उसकी ट्यूशन भी बंद हो जाएगी। चौथे दिन गुरुवार को युवक पीछा करते हुए आया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। मोबाइल नंबर देने मना किया तो मनचले ने उसका मोबाइल छीन कर हाथ पकड़ लिया।
घबराई छात्रा घर पहुंची और माता-पिता को युवक की हरकत के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता के साथ अमोला पुलिस थाने आकर सूचना दी। पुलिस ने पातीराम प्रजापति उम्र 33 साल निवासी सिरसौद के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर मामला विवेचना में ले लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है।
