कावड़ी के यहां समान खाली करने लोडिंग के ऊपर बैठकर जा रहा था 20 साल का विवेक,तार की चपेट में आया , मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडौदी से आ रही है। जहाँ एक लोडिंग चालक की गलती ने परिवार का चिराग बुझा दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस के लोडिंग 407 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार विवेक शाक्य पुत्र उदय शाक्य उम्र 20 साल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी शिवपुरी कबाड़े की गाड़ी पर मजदूरी करता था। बीते रोज विवेक कावड़ी का सामान लोडिंग 407 में लेकर लोडिंग के ऊपर बैठकर जा रहा था।
तभी बडौदी में लोडिंग के ड्राइवर को ऊपर करंट के तार नही दिखे ओर विवेक शाक्य करंट की चपेट में आ गया। जहां युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने युवक की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने लोडिंग के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला कर विवेचना में ले लिया है।