भूसे के ट्रेक्टर को खाली कर लौट रहा था चालक, ट्रेक्टर पलट गया, 1 घंटे तक ट्रेक्टर के नीचे दबा रहा, मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम बघरा से आ रही है। जहाँ बीते रोज एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर का ड्राइवर लगभग 1 घंटे तक ट्रेक्टर के नीचे दबा रहा। ओर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार महेश जाटव 25 पुत्र घनश्याम जाटव ट्रेक्टर से भूसा का भाड़ा खाली कर टीला गांव से अपने घर बघरा लोट रहा था। तभी गांव से कुछ दूरी पर ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में महेश लगभग 1 घंटे तक ट्रेक्टर के नीचे दबा रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेक्टर पलटने की सूचना जब परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और ट्रेक्टर के नीचे दबे महेश को निकला किन्तु जब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *