शराबी युवक शराब के लिए दिखा रहा था रंगदारी : पैसे नही दिए तो होट चबा डाला

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम अटलपुर गांव से आ रही है। जहाँ एक शराबी ने किसान को रंगदारी दिखाते हुए शराब के लिए पैसे नही देने पर उसक साथ जमकर मारपीट करते हुए उसका दांतों से होंठ का टुकड़ा काटकर अलग कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बदरवास थाना सहित पुलिस अधीक्षक के सामने दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार अटलपुर के रहने वाले जगदीश पुत्र कल्याण सिंह बाथम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया की अटलपुर का रहने वाला कृष्णभान उर्फ कल्लू केवट उसके साथ रंजिश रखता है पहले 12 नवंबर को भी उसके साथ मारपीट की गई थी।
इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई थी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद कृष्ण भान के हौसले और बुलंद हो गए बीते शाम अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान कृष्णभान का बेटा देवेंद्र केवट खेत पर पहुंच गया और शराब के लिए 200 रुपए की मांग करने लगा। जब उसने शराब के लिए देवेंद्र को पैसे नहीं दिए तो देवेंद्र ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके होंठो को अपने दांतों से काटकर अलग कर दिया इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।
जगदीश को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जगदीश के पिता कल्याण सिंह ने बेटे जगदीश के साथ हुई मारपीट की शिकायत बदरवास थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।