पूरणखेड़ी पर एलपीजी से भरे चलते टैंकर का नक्का निकलने से पलटा, गैस का हो रहा है तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर

कोलारस। अभी अभी खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास से आ रही है। जहां आज पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास एलपीजी गैस से भरा टैंकर ट्रक से अलग होकर पलट गया। इस टैंकर से गैस का तेज रिसाव हो रहा है। इस मामले की सूचना पर फायर विग्रेड सहित कोलारस प्रशासन मौके पर पहुँच गया है।
जानकारी के अनुसार पूरणखेड़ी टोल प्लाजा से 1 किमी दूर भगवती बेयर हाउस के पास आज एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर गुना से शिवपुरी की ओर आ रहा था। तभी अचानक ट्रक से टैंकर का नक्का निकल गया और टैंकर ट्रक से निकलकर पलट गया। इस टैंकर के पलटते ही इसमें एक छेद हो गया जिससे इसमें से गैस का तेज रिसाव होने लगा। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी। फायर बिग्रेड मौके पर पहुँची ओर प्रशासन ने इस टैंकर के आसपास लोगों को जाने से रोक दिया। खबर लिखे जाने तक टैंकर से गैस का रिसाव जारी है। पुलिस से टैंकर के चालक को हिरासत में लेकर अब उसका मेडीकल करा रही है।