इलाज कराने झांसी जा रहे थे सुरेन्द्र परमार, ऑटो पलट गया , उपचार के दौरान मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के डांड गांव से आ रही है। जहां बीते रोज ऑटो से इलाज कराने जा रहे एक परिवार का आॅटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पिता पुत्र और भाई चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए झांसी में भर्ती कराया गया। जहां बृद्ध पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार डांड निवासी सुरेन्द्र पुत्र भवानी सिंह परमार की तवियत खराब थी। जिसके चलते भाई महेन्द्र सिंह परमार और बेटा राजा परमार निवासी डांड के साथ झांसी डॉ को दिखाने आॅटो से जा रहे थे। तभी खोडा माता मंदिर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए झांसी में भर्ती कराया। जहां आज सुबह सुरेन्द्र पुत्र भवानी परमार उम्र 60 साल की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
