शिवपुरी की गौरव: पिता कपडे की दुकान करते है, बेटी छाया और हर्षिता जैन बनी अधिकारी

शिवपुरी। जिले की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। यहां चाहे स्पोर्ट कॉटे की बात हो या शिक्षा की। शिवपुरी की बेटियों ने हमेशा ही शिवपुरी का नाम रोशन किया है। परंतु अगर एक ही घर से दो बेटियां अधिकारी हो तो उस पिता का सीना गर्व से चौडा हो जाता है। अभी हाल ही में कोलारस नगर में दो सगी बहनों ने मध्यप्रदेश पुलिस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना परचम लहराया है और अब कोलारस तहसील की दो सगी बहनों ने अपने पिता का सिर फक्र से उचा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के रन्नौद निवासी विनोद जैन जो कि रन्नौद में ही कपडे की दुकान चलाते है इनकी बेटियों ने उनका सीना फक्र से उंचा किया है। उनकी बेटी कुमारी छाया जैन ने अभी हाल ही में आयोजित हुई श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्य बीमा निगम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही इसकी बडी बहिन हर्षिता जैन ने एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब इंदौर में मध्यम एवं सूक्ष्म लघु उद्योग का जिम्मा संभाल रही है।
बेटीयों के पिता विनोद जैन ने बताया है कि दोनों ही बेटियों की प्रारंभिक परीक्षा रन्नौद से ही हुई। उसके बाद बेटियों की ग्रेजुएशन की तैयारी के लिए उन्हें शिवपुरी भेजा गया। उन्होंने बताया कि जब बेटियों को शिवपुरी भेज रहा था तब लोगों ने उसके उद्देश्य से भटकाने का प्रयास किया। परंतु उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपनी बेटियों के मन की बात सुनते हुए उनकी अच्छी पढाई के लिए शिवपुरी भिजवाया। उसके बाद उन्होंने अथक मेहनत के दम पर यह परीक्षाएं पास की और सफल होकर दिखाया।