परिजनों के दवाब कमलागंज निवासी 17 साल की सोनम ने खा ली चूहे मारने की दबाई, मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के कमलागंज से आ रही है। जहां एक 17 साल की युवती ने परिवारिक क्लेश के चलते चूहे मारने की दबाई का सेवन कर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के मरणासन्न कथन तहसीलदार की मौजूदगी में लिए। जहां युवती ने परिवारिक क्लेश के चलते सुसाईड की बात कही। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सोनम धाकड़ पुत्री सुगर सिंह धाकड़ उम्र 17 साल निवासी कमलागंज ने बीते सोमवार को परिवारिक क्लेश के चलते घर में रखी चूहे मारने की दबाई खा ली। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवती की गंभीर हालात को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया। जहां मेडीकल कॉलेज में सोनम ने दम तोड दिया।

बताया जा रहा है कि सोनम की मौत से पहले तहसीलदार ने उसके मरणासन्न कथन लिए। जिसमें सोनम ने बताया है कि परिवार के लोग उसके उपर प्रेशर बना रहे थे। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। अब पुलिस युवती के मरणासन्न कथनो के आधार पर कार्यवाही की बात कह रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *