अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्धारा विशाल चिकित्सा शिविर SUNDAY को, यह डॉक्टर नि:शुल्क रहेंगे

शिवपुरी। शहर में अग्रवाल समाज के महिला मोर्चा द्धारा विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर यहां चिकित्सा परामर्श देंगे। यह शिविर शहर के पीपुल्स केयर हॉस्पीटल में संडे को आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मातृशक्ति द्धारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शुगर की जांच आदि सेवा फ्री की जाएगी।
आयोजकों ने बताया है कि यह शिविर 27 नबंबर को पीपुल्स केयर हॉस्पीटल में सुबह 10 मजे से 2:30 बजे तक चलेगा। इस शिविर में डॉ प्रीतम सिंह एमडी स्किन स्पेशलिस्ट,डॉक्टर अमित गुप्त हद्य रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषक डॉ मोना गुप्ता, डॉक्टर शिवप्रताप पवैया मल्टी एमबीएस, डॉ पूजा सिंह कार्डी थेरेपी विशेषज्ञ,डॉ निधि गुप्त दंतरोग विशेषज्ञ निशुल्क जांच करेंगे।
इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा रहेगी। यह शिविर अग्रवाल आदर्श महिला संगठन के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष रेनू सिंघल उपाध्यक्ष रश्मि गुप्ता उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल महामंत्री उषा मंगल सह मंत्री माधवी अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल सलाहकार मंत्री संगीता जैन बबली अग्रवाल अंजू अग्रवाल एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मातृशक्ति आदर्श द्वारा अनुरोध किया गया है कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर इसे सफल बनाए।