रेत का काला कारोबार: माफिया दिन रात सिंध का सीना कर रहे है छलनी, रेत को तिरपाल से ढक कर करते है परिवहन

कोलारस। ​भले भी प्रभारी मंत्री जिले में रेत के काले कारोबार को लेकर कलेक्टर को शक्त हिदायत दे चुके है। परंतु उसके बाबजूद भी जिले में रेत का काला कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा। यहां खुलेआम रेत माफिया शहर की नदियों का सीना चलनी कर रहे है। यह माफिया इतने दबंग है कि यह प्रशासनिक अधिकारीयों तक हमला करने से नहीं चूकते। अभी हाल ही में कोलारस में ही माफियाओं ने तहसीलदार के साथ हाथपाई की थी। उसके बाद यह मामला होने के बाद यह कारोबार बंद रहा। परंतु अब​ फिर से रेत माफिया सक्रिय हो गए।

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब माफियाओं के द्वारा सिंध नदी से ट्रैक्टर में भरकर बजरी ले जा रहा थे। तभी अनंतपुर के किसानों ने बजरी से भरे अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया और उनका वीडियो बना लिया, लेकिन दबंग दबंगई दिखाते हुए वहां से निकल गए। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त माफियाओं के द्वारा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली उतारने और निकालने के लिए उनके खेतों की बागड़ को तोड़ दिया जाता है जिससे उनकी खेतों में खड़ी फसल को मवेशी बर्बाद कर देते हैं।

खनन माफिया ने सिंध नदी में से मोरम निकालकर ले जाने का नया तरीका इख्तियार किया है। यहां माफिया ट्रैक्टर की ट्रॉली में पहले मुरम भरते हैं इसके बाद उसे तिरपाल से ढक देते हैं। जिससे किसी की नजर नहीं पढ़े। सड़क पर दौड़ते यह ट्रैक्टर देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसान की फसल मंडी की ओर जा रही हो। इस नायाब तरीके का भरपूर फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं।

इस पूरे मामले में एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि कोलारस क्षेत्र में जब भी अवैध खनन की सूचना मिलती है, तो प्रशासन के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। सिंध नदी से बजरी निकालने की भी शिकायत मिली है। जल्द ही माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *