नंबर 1 स्कूल में 9 वीं के छात्र की जेब फट रही थी,शिक्षक ने इतना पीटा कि बेहोश हो गया, जिला चिकित्सालय में भर्ती

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से सटे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल-1 से आ रही है। जहां आज एक शिक्षक ने महज इसलिए एक छात्र को बडी ही बेरहमी से पीटा है क्योकि उसकी जेब फटी थी। छात्र को शिक्षक ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इस घटना के बाद छात्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार छात्र ललित धाकड़ अपने मामा के यहां रहकर पडाई करता है। ललित के मामा हेमंत धाकड़ ने बताया उन्हें स्कूल से फोन आया था कि उसका भांजे को बेहोशी के हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब उसने कारण जाना तो उसे पता लगा कि स्कूल में शिक्षक दिलीप राय ने उसके भांजे ललित की पिटाई की है। हेमंत ने बताया कि जब उसने पिटाई का पूछा तो बताया गया कि उसकी शर्ट की जेब हल्की सी फटी हुई थी इसी के चलते शिक्षक दिलीप राय ललित पर भड़क गया और उसे जमकर पीटा।

शिक्षक की पिटाई के बाद ललित बेहोश हो गया उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ललित फिलहाल बेहोश है। बताया गया है कि ललित धाकड श्योपुर जिले के धौंधा गांव का निवासी है। बताया गया है कि वर्ष 2014 में ललित की हत्या कर दी थी। उसके बाद कक्षा से ललित शिवपुरी में न्यू पुलिस लाईन में अपने मामा के यहां रहकर पढाई करता है।

छात्र के मामा हेमंत धाकड़ ने बताया कि इसी वर्ष कक्षा नवीं में हायर सेकेंडरी स्कूल में ललित का नंबर 1 स्कूल में एडमीशन कराया है। ललित के पिता के देहांत के बाद ललित की मां खुद खेती-बाड़ी कर जैसे-तैसे अपने दोनों बेटों की पढ़ाई करवाने में लगी हुई है। पिटाई के बाद बेहोश हुए छात्र ललित धाकड़ के मामा महेश धाकड़ का कहना है कि उनके ऊपर शिकायत ना करने का दबाव बनाया जा रहा है जैसे ही उसके भांजे ललित को होश आएगा। पूछताछ के बाद वह इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराएंगे।

इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है हमने प्रिंसिपल से जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समर सिंह राठौड,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *