सहाब ! सहायक सचिव ने बैंक जाकर निकलवा ली कुटीर की किस्ट, अब धमकी दे रहा है

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा गांव की एक महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए उसके साथ धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसके उसके साथ सहायक सचिव ने धोखाधडी की है और अब वह महिला को धमकी दे रहा है।

जानकारी के अनुसार पोहरी के ग्राम परीक्षा निवासी नारायणी पत्नी स्वर्गीय प्रभु दयाल शिवहरे ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी आवास योजना के तहत कुटीर की तीसरी किस्त की राशि 40 हजार रुपए बैंक खाते में आई हुई थी इसी दौरान सहायक सेक्रेटरी हेमंत गोस्वामी उसके घर आया और बोला की आवास योजना की तीसरी किस्त आ चुकी है उसे निकालने के लिए सहायक सेक्रेटरी हेमंत गोस्वामी अपने साथ ले गया।

बैंक में ले जाकर उसने वाउचर भर के काउंटर से पैसे निकाल लिए और उसे पैसे दिए बिना बैंक से बाहर चला गया। बुजुर्ग महिला नारायणी ने बताया कि जब उसने सहायक सेक्रेटरी हेमंत से पैसों की मांग की तो सहायक सेक्रेटरी ने उसे यह कहते हुए टाल दिया कि उसके खाते में किसी अन्य की क़िस्त की राशि आ गई थी यह राशि उसकी नहीं है।

बुजुर्ग महिला नारायणी शिवहरे ने बताया कि जब सहायक सेक्रेटरी हेमंत से आवास योजना की आई हुई तीसरी किस्त के 40 हजार रुपए की मांग करती है तो उसे सहायक सेक्रेटरी के द्वारा धमकी दी जा रही है सहायक सेक्रेटरी का कहना है कि अगर उन्होंने पैसों की मांग की तो वह उसके बेटे को झूठे केस में फंसा कर जेल में बंद करवा देगा। परीक्षा ग्राम पंचायत के सहायक सचिव हेमंत गोस्वामी का कहना है नारायणी शिवहरे के खाते में आवास योजना की राशि आई है वह उसके द्वारा न ही निकलवाई गई और न ही ली गई है। नारायणी शिवहरे के आरोप निराधार हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *