शराबी पिता से त्रस्त 15 साल की अंजली ने पी ली इल्ली मारने की दबाई , बोली शराब के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी बाप मां को पीटता है

कोलारस। खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां एक 15 साल की युवती ने अपने ही घर में रखी इल्ली मारने की दबाई का सेवन कर लिया। जिससे युवती की हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन ​युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां युवती ने इल्ली मारने की दबाई पीने का कारण पूछा तो उसने चौकाने बाला जबाब दिया कि वह अपने पिता से त्रस्त है। पिता शराबी है और वह शराब पीकर उसकी मां के साथ मारपीट करता है।

जानकारी के अनुसार 15 साल की अंजली पुत्री मंगल सिंह अहीर मोहल्ला कोलारस की रहने वाली है। अंजली ने पिता नशे के आदी हैं। वे नशे में मां से रोज मारपीट करते हैं। मां को दर्द काे देखकर दुखी बेटी ने इल्ली मारने की दवा पी ली। मां ममता ने बताया कि पति काम-धंधा नहीं करते हैं। उल्टा शराब पीकर रोज मारपीट करते हैं। सोमवार को भी वह शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। नहीं देने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। बेटी अंजली ने मां को बचाने का प्रयास किया। जब वह असफल हो गई तो दुखी होकर उसने जान देने का प्रयास करते हुए जहरीदी दवा पी ली। उसकी हालत बिगड़ी तो तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।

मां ममता ने बताया कि उसकी बकरी के शरीर में कीड़े लग गए हैं। इसलिए वह इल्ली मारने की दवा लेकर आई थी। बकरी को लगाने के बाद उसमें एक ढक्कन दवाई बची थी, जिसे संभालकर उसने रख दिया था। अंजली को दवा के बारे में पता था, उसने उसे पी लिया। अंजली के मामा जुगन्दर कुशवाह ने बताया जीजा बहन के साथ मारपीट करता है। यही कारण है कि पिछले दो साल से अंजली अपने छोटे भाई के साथ उनके पास राजगढ़ में रह रही है।

दीपावली पर वह आने भाई के साथ त्योहार मनाने आई थी। तभी से वह अपने माता-पिता के साथ राह रही थी। अंजली ने बताया कि वह अपनी मां के साथ मजदूरी करने के लिए जाने लगी थी। दोनों की मजदूरी के पैसों पर पिता की नजरें रहती है। उसका पिता हर रोज मां से पैसों की मांग करता है और नहीं देने पर बुरी तरीके से मां को पीटता है। इसी के चलते उसने जहरीली दवा का सेवन किया था। अंजली की मां ममता ने बेटी द्वारा उठाए कदम को देखते हुए पति की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *