शिवपुरी में रहेंगी आज बिजली गुल :आज जिले के इन क्षेत्रों में 6 घंटे बिजली बंद रहेंगी

शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती विधुत वितरण कंपनी कर रही है। आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए आज 33 के.व्ही. गोवर्धन बिजली फीडर और 33 के.व्ही.खरैह बिजली फीडर 22 नवम्बर से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस 33 के.व्ही. गोवर्धन बिजली फीडर के बंद रहने से 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र गोवर्धन एवं खटका से जुड़े सभी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसी प्रकार 33 के.व्ही.खरैह बिजली फीडर के बंद रहने से 22 नवम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश, पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विधुत वितरण कंपनी के द्वारा जारी की जा चुकी है। जिससे लोगों को बिजली कटौती के बारे जानकारी मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *