अपनी ही नाबालिक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने बाला मनचला शिक्षक पहुँचा जेल, रखता था अपनी छात्राओ पर गंदी नजर

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 9 अगस्त को नवीन एकदमी स्कूल दिनारा में नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमे पीडित लड़की ने यह संगीन आरोप नवीन एकेडमी स्कूल के संचालक सुरेंद्र सिंह सरदार पर लगाए थे जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर, विवेचना करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
जानकारी के अनुसार नवीन एकदमी स्कूल संचालक ने अपने ही स्कूल में अध्ययन कर रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत लड़की ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर की थी मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइल्डलाइन संयोजक अरुण सेन के हस्तक्षेप के बाद दिनारा पुलिस ने आरोपी
खिलाफ धारा 354, 292 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। तब से लेकर आरोपी आज दिनांक तक फरार चल रहा था। आज दिनारा पुलिस ने धर पकड़ कर 16 नवंबर को आरोपी को हिरासत में लेके विशेष पोस्को न्यायालय करैरा में पेश किया
जिसमें आरोपी वकील नितिन अग्रवाल द्वारा आरोपी की जमानत के लिए आवेदन पेश किया गया था जिसको न्यायालय द्वारा निरस्त करते हुए आगे की कार्यवाही का निर्देश दिया ! जैसे ही आरोपी ने अपनी जमानत खारिज होने की बात सुनी, सुनते ही आरोपी की हालत बिगड़ गई। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस निगरानी में आरोपी का इलाज चल रहा है। सरदार सुरेंद्र सिंह की हालत में सुधार आते ही शिवपुरी जेल भेज दिया गया
कई सीधी-साधी लड़कियों को बना चुका है शिकार
सरदार सुरेंद्र सिंह पूर्व में भी कई लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है लेकिन अपनी राजनीतिक पहुंच और दबंग स्वभाव के चलते आज तक कोई भी उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाया जिसकी वजह से वह बेखौफ होकर इन गंदे कामों को अंजाम देता रहा लेकिन वह इस बात को भूल गया था। एक ना एक दिन पाप का घड़ा जरूर फूटता है इस घटना ने उसके पाप के घड़े को फोड़कर जेल की चार दीवारों के अंदर पहुंचा
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल
जैसे ही सुरेंद्र सिंह की जेल की खबर स्थानीय लोगों को मिली लोगों में हर्ष का माहौल छा गया लोग हर जगह कहते नजर आए की इसके साथ एक दम सही हुआ इसने कई बच्चियों के साथ गलत हरकते की जिसका परिणाम आज इसको मिल ही गया।