8 वी की छात्रा का अपहरण कर RAPE का आरोपी अब शादी के लिए बना रहा है दवाव,बोला शादी नही की तो उठाकर ले जाऊंगा

बैराड़ । खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के धोरिया रोड से आ रही है जहां एक 8 वीं कक्षा की 15 बर्षीय नावालिग छात्र के साथ छेडछाड का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने बैराड़ थाने में की जहाँ पुलिस ने आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार छात्रा अपने घर से आए दिन मामा के यहां ग्राम पाटई जाती रहती थी जहां छात्रा की दोस्ती एक युवक से हो गई और करीब 6 महीने पहले बह युवक नावालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। और छात्रा के साथ बलात्कार भी किया जिसकी शिकायत पीडित छात्रा ने मोहना थाना पर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।
जिसके बाद नाबालिग छात्रा ने अपने माता पिता के साथ बैराड़ थाने पहुंचकर बताया कि अभी केश कोर्ट में चल रहा है अब आरोपी करीब 15 दिन से पीड़ित के पिता को अलग-अलग नंबरों से फोन करके लगातार परेशान कर रहा है साथ ही धमकी दे रहा है कि अगर उससे शादी नहीं की तो बह छात्रा को घर से उठा ले जाएगा इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी आरोपी पीड़ित के पिता और नाबालिग छात्रा को दे रहा है।
जिसकी शिकायत पीडित ने बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज कराई है पुलिस ने नावालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी रामवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।