गाय को बचाने के फैर में XYLO CAR पलटी, महिला-युवती सहित पांच घायल, दो गंभीर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के सुजवाया कोटा झांसी हाईवे से आ रही है। जहां शिवपुरी से कोटा जा रही एक जायलों कार सुजवाया के पास गाय को बचाने के फैर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सबार पांच लोग घायल हो गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जायलो कार क्रमांक एमपी 07 बीए 3215 से एक परिवार सबार होकर शिवपुरी से कोटा जा रहा था। तभी सुजवाया के पास में कार के आगे अचानक गाय आ गई। गाय को आता देख ड्रायवर का कार से संतुलन खो गया और कार के टायर फट गए। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक की परिवार के महिला युवती और तीन लोग घायल हो गए। इस मामले की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया। बांकी का पूरा परिवार दूसरी कार से कोटा के लिए रवाना हो गया।
