शिवपुरी की गौरव: ससुराल में अपनी छोटी बहिन को पढने बुलाया, दोनों ने साथ तैयारी की और साथ में हुआ पुलिस में चयन

कोलारस। आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जिसने पूरे जिले में बेटी होने के उद्देश्य को पूरा करते हुए अपने माता पिता सहित कोलारस का नाम रोशन किया है। एक ही घर की दो बेटियों ने एक साथ परीक्षा दी और दोनों का एक साथ पुलिस में चयन हो गया। अब इन बेटियों की चर्चा पूरे कोलारस नगर में है। अब इस परिवार को बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है।
दरअसल जिले के कोलारस नगर के कोली मोहल्ले में रहने वाले रामचरण कोली कि दो बेटियो मोनिका उम्र 24 साल और सोनम उम्र 22 साल का मध्यप्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। उनकी सफलता की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनके पिता कोलारस नगर में ही छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। और इसी दुकान से वह अपनी बडी बेटी मोनिका की शादी शिवपुरी में कर चुके है। परंतु शादी होने के बाद भी मोनिका का सपना था कि वह पुलिस की नौकरी करेगी। परंतु पुलिस विभाग में भर्ती नहीं आने पर वह अपने सपने को दबाए बैठी रही।
इसी दौरान अब जब भर्ती आई तो मोनिका ने डिसाईड किया कि वह अकेली तैयारी नहीं करेगी वह अपनी बहिना को भी तैयारी कराएगी। और उसने अपने ससुराल बालों से बात की कि वह सोनम को यहां तैयारी कराने बुलाना चाहती है। जिसपर ससुराल बालों ने भी अपनी सहमति दे दी। उसके बाद दोनों बहनों ने पुलिस की तैयारी की। फिजीकल दिया और उसके बाद रिर्टन। जब रिजल्ट आया तो दोनों बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों का सिलेक्शन मध्यपद्रेश पुलिस में हो गया।
मोनिका और सोनम ने बताया है कि यह सपना उनका नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार का था जिसे वह पूरा कर रही है। अब दोनो बहनें मेडिकल और पुलिस बैरिफीकेशन करने के बाद वह ट्रेनिंग में शामिल होंगी। दोनो बहनो के पुलिस में चयन होने के बाद परिजनो ने बेटियों की सफलता पर खुशी जताई है।
