विश्व स्मरण दिवस पर यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने स्कूली बच्चों को दी समझाएस

शिवपुरी। परिवहन विभाग ने नवम्बर के तीसरे रविवार 20 नवम्बर को विश्व स्मरण दिवस पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। सड़क हादसों के पीडि़तों का दर्द देखकर लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं से बच सकें।
इसको लेकर आज यातायात प्रभारी रणबीर यादव, सूवेदार गायत्री इटोरिया व कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने आज स्कूली बच्चों सड़क दुर्घटना किन कारणों से होती हैं और सड़क दुर्घटना को लेकर यातायात नियमों के पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है।
सड़क दुर्घटना में पीड़ितों का स्मरण करते हुए विश्व स्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश के तहत शहर में बिना परमिट के चल रही ऑटो वाहनों की धरपकड़ जारी है जिससे अवैध ऑटो बाहनों का चलना बंद होगा।
Advertisement
