जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चली लाठी,5 लोग हुए घायल, पुलिस ने दोनों पक्षोें पर किया मामला दर्ज

शिवपुरी । खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव से आ रही है जहां दो पक्षों में जमकर लाठियां चली है जिसमें दोनो पक्षों के लगभग पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है और सिरसौद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कुंवरपुर गांव में बुढ्डा रोड़ पर सरकारी खाद गोदाम के पास रहने वाले बबलू रावत, नारायण रावत, भारत रावत अपने घर के सामने खंडे की ट्रॉली खाली कर रहे थे। इसी दौरान सिकरावदा के रहने वाले धर्मेंद्र रावत, बल्ली रावत, रामवीर रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने खंडे की ट्रॉली जमीन पर खाली करने को मना किया। धर्मेंद्र रावत उक्त जमीन को अपनी बता रहा था। वही बबलू रावत का कहना था कि यह जमीन उसकी है।
दरअसल कुंवरपुर गांव के बुढ्डा रोड पर सरकारी खाद गोदाम के पास सरकारी जमीन पर कई ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है उक्त सरकारी जमीन पर कई ग्रामीण घर बनाकर भी रह रहें है। इसी सरकारी जमीन को हथियाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जमीन को लेकर हुआ मुहंवाद के साथ शुरू हुआ विवाद लठ्ठबाजी में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों में जमकर लाठीबाजी हुई। इस विवाद में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए हैं सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिरसौद थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
