कलयुगी बेटा: जमींन के लिए बना बाप की जान का दुश्मन,बहु ने ससुर के हाथ पकडे और बेटे ने बाप में कुल्हाडी मार दी

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के देवगढ गांव से आ रही है। जहां एक कलयुगी बेटा ही अपने बाप की जान का दुश्मन बन गया है। बेटे ने अपनी पत्नि के साथ मिलकर अपने ही बाप की जमकर मारपीट करते हुए बाप पर ही कुल्हाडी से हमला बोल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पिता ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने कलयुगी बेटा और बहु के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हरवान लोधी निवासी देवगढ ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पांच बेटे है। उसने अपनी जमीन पांचों बेटों में बराबर बांट दी थी। पर उसका सबसे छोटा बेटा सुखदेव लोधी पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसी बात को लेकर कलयुगी बेटा उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है। पीडित पिता ने बताया कि सुखदेव अपने सगे भाईयों की जमींन पर कब्जा करना चाहता है।
आरोपी बेटा और बहु लगातार अपने भाइयों को भी धमकी दे रहा है और रजिस्ट्री में सिर्फ अपना नाम चढ़वाना चाहता है। जब पीडित पिता ने जमीन हथियाने में बेटे और बहु की मदद करने से मना किया तो इस बात से नाराज होकर बेटे ने मुझसे मारपीट की। बहू ने मेरे हाथ पकड़ लिए और बेटे ने जमकर पीट दिया। बेटा इतने पर ही नहीं रुका उसने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें वह बुरी तरीके से घायल जो गया। पीड़ित पिता ने अपने बेटे की शिकायत पिछोर थाना सहित एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास दर्ज कराई। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए पिछोर थाना पुलिस को आदेश दिया।