नगर पंचायत अध्यक्ष सतेन्द्र साहु को पार्षद के साथ मारपीट करना पडा मंहगा, हरिजन एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के खनियांधाना से आ रही है। जहां बीते रोज नगर पंचायत अध्यक्ष के पति सत्येंद्र साहू के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद ने पुलिस थाने मेें की थी।
जानकारी के अनुसार खनियांधाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद करन आदिवासी अपने साथियों के साथ वार्ड में हो रही पानी की समस्या को लेकर नगर परिषद पहुंचे थे। जहां पर अध्यक्ष के ना मिलने के बाद अध्यक्ष पति मौके पर मिले जहां पर वार्ड पार्षद करन आदिवासी ने अपनी समस्या बताई तो अध्यक्ष पति सत्येंद्र साहू ने नगर परिषद वार्ड नं पार्षद करन आदिवासी के साथ मां बहन की बुरी नातिगत गालियां दी।
जब पार्षद ने गालियां देने से मना किया तो अध्यक्ष पति सत्येंद्र साहू ने गाल में चांटा मार दिया और धक्का दे दिया। पीडित पार्षद ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके छाती में मुदी चोटें आई हैं मौके पर पार्षद के सहयोगी काशीराम आदिवासी एवं पार्षद हाजी दाऊद अली थे । जिन्होंने बीच बचाव किया और घटना देखी है वह नगर परिषद अध्यक्ष पति सत्येंद्र साहू ने पार्षद करण आदिवासी को जान से मारने की भी धमकी दी जिससे पार्षद भयभीत है।
फिलहाल खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी ने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काल खनियाधाना नगर परिषद अध्यक्ष छाया साहू के पति सत्येंद्र साहू पर धारा 232, 294 ,506, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 30 3 (1) ध, 3(2)va के तहत मामला दर्ज कर लिया ग और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।