मायापुर क्षेत्र में लोधियों ने ब्राह्मण मुरारीलाल की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी, पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया था

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र से पिपरो गांव से आ रही है। जहां लोधी पिपरो गांव में आंतक का पर्याय बने हुए है। बीते 11 तारीक को यहां एक अधैड की गांव के ही दबंग लोधीयों ने लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस भी इनपर एफआईआर दर्ज करने तैयार नहीं थी। वह तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जब शक्ति से एफआईआर के निर्देश दिए तब कही जाकर आरोपीयों पर हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 11 नबंबर को मुरारीलाल पाण्डे अपने खेत पर जा रहे थे। तभी गांव के ही दबंग रास्ते को लेकर उनसे विबाद करने लगे। इसी दौरान गांव का कमलेश लोधी, शिवकुमार लोधी उर्फ ललची लोधी, तखत सिंह लोधी, दयाचंद लोधी, प्रताप सिंह लोधी, नीलेश व हीरालाल लोधी खेत पर आकर मारपीट कर दी थी। जिसके चलते मुरारीलाल पाण्डे मरणासन्न हालात में पिछोर अस्पताल से झांसी रैफर कर दिए।
झांसी में डॉक्टरों ने युवक के सिर में फैक्चर होने के चलते उन्हें तत्काल बैंटीलेटर पर ले लिया। परंतु यहां दबंगों की दबंगई कहे या फिर पुलिस की ना समझी। थाना प्रभारी पूनम सविता ने इस मामले में महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर पीडित पक्ष को चलता कर दिया। उसके बाद पीडित पक्ष लगातार पुलिस से संपर्क करता रहा परंतु पुलिस ने पीडित के बयान लेने जाना तक उचित नहीं समझा।
हद तो तब हो गई जब पुलिस अधीक्षक के पास यह मामला पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पूनम सविता को मामले में तत्काल 307 की धारा बढाने की बोला। तब कही जाकर इस एफआईआर में 307 का इजाफा किया। मुरारीलाल की हालात लगातार बिगडती गई और परिजन युवक को लेकर झांसी से ग्वालियर पहुंचे और ग्वालियर में मुरारीलाल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। अब पुलिस के इस मामले में हत्या हो जाने के बाद हाथ पैर फूल गए और थाना प्रभारी ने आनन फानन में इस मामले में 302 का इजाफा कर आरोपी शिवकुमार उर्फ ललची लोधी को गिरफ्तार कर लिया है।