महुअर नदी से अवैध रूप से LNT से कर रहे थे रेत का उत्खनन , LNT सहित ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सुनारी चौकी क्षेत्र के लमकना घाट से आ रही है। जहां बीते रोज प्रशासन ने महुअर नदी से रेत का उत्खनन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली सहित एक एलएनटी को जप्त किया है। पुलिस ने इन्हें जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखबा दिया है।

जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग को सूचना मिली थी कि महुअर नदी में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। उक्त् सूचना पर आज माइनिंग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बताए गए लमकना घाट पर छापामार कार्रवाई की। वहां पर एक एलएनटी नदी में अवैध खनन कर रही थी। इसी दौरान वहां से दो ट्रैक्टर रेत भर कर ले जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली चालकों से जब रायल्टी मांगी तो वह रॉयल्टी नहीं बता पाए। जिसके चलते माइनिंग विभाग ने एलएनटी सहित ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *