शिवपुरी में चोरों के साथ तालीबानी सुलूक: रंगे हाथों पकडे गए चोरों को रात भर पीटा, सुबह जूतों की माला पहनाई,VIDEO बायरल

खनियांधाना । खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के मुहारीकला से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरी करने गए दो चोरों की ग्रामीणों ने पकडकर जमकर खेरखबर ली। ग्रामीणों ने कानून हाथ मे लेते हुए चोरों की जमकर मारपीट करते हुए उन्हें जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। हालांकि अँधेरे का फायदा उठा कर चोरो के दो साथी वाईक से भागने में सफल हो गए पकडे गए दोनों चोरो को ग्रामीण एक घर में रात भर बाँध के रखे रहे।

बताया जा रहा है कि चोर राजेंद्र पुत्र रामसेवक लोधी निवासी रामपुरा अछरोनी एवं अजय पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरेठा अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव में चोरी करने हरगोविंद के घर में घुसे परंतु तभी ग्रामीण जाग गए और ग्रामीणों को जागता देख आरोपी भागने लगे। दो आरोपीयों को ग्रामीणों ने पकड लिया जबकि दो आरोपी फरार हो गए।

ग्रामीणों ने दोनों चोरों की जमकर खेर खबर लेते हुए रात भर उन्हें जमकर पीटा,उसके बाद कानून हाथ में लेते हुए चोरों को जूतों की माला पहनाकर उनका गांव में जुलूस निकाला। इतना ही नहीं फिर इन चोरों का वीडियो भी बनाया और यह वीडियों बायरल कर दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने इस चोरों को पकडकर पुलिस के हबाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चोरों के खिलाफ चोरी के प्रयास की धाराओ में और ग्रामीणों के खिलाफ चोरों की मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।

अब इस वीडियों में आप देख सकते है ग्रामीण तालीबा​नी सोच के साथ चोरों के साथ सुलूक रहे है। जो मानव अधिकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रहे है। अब देखना यह है कि इस मामले में मानव अधिकार क्या कार्यवाही करता है।

इनका कहना है
इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही चोरों की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर रहे है।
तिमेश छारी,थाना प्रभारी खनियांधाना।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *