स्कूल की छुट्टी के दौरान मुरम से भरा डंपर गटर में धसका, तीन मासूम बाल बाल बचे

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गौशाला के पास से आ रही है। जहां आज एक प्रायवेट स्कूल के सामने एक गटर में डंपर धसक जाने से तीन मासूम बाल बाल बचे है। जब यह डंपर वहां से गुजर रहा था उसी दौरान स्कूल की छुट्टी हुई। गमीमत रही कि कोई बच्चा इसकी चपेट में नहीं आया। जिसके चलते बडा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार अशोक लीलैंड का कंपनी का डंपर गौशाला में किसी के यहां मुरम खाली करने जा रहा था तभी इरम चिल्ड्रन कान्वेंट स्कूल के सामने बने गटर में उसका पिछला पहिया जा धसका उसी समय स्कूल की छुट्टी हुई थी और इस डंपर के पास से स्कूल के 3 बच्चे गुजर रहे थे। परंतु वह बच गए। इस हादसे में डंपर का एक पहिया गटर के गड्डे में धसकने से डंपर आगे से उठ गया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *