घर में बच्चों के साथ सो रही थी महिला, पडौसी आया और महिला के साथ RAPE कर भाग गया

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मामौनखुर्द गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पडौसी पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
26 वर्षीय पीडिता ने पिछोर थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बीती रात्रि वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। पति पास में खेत पर सोने गए थे। तभी रात्रि में लगभग 4 बजे गांव का ही एक युवक उसके कमरेे में आया। युवक के आने की आबाज सुनकर महिला की नींद खुली और देखा तो उसके कमरे में पडोस का रहने बाला आरोपी सतेन्द्र लोधी था।
जिसपर से महिला ने चिल्लाना चाहा तो आरोपी ने महिला का मुंह दबाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। उसके बाद आरोपी रेप की बारदात को अंजाम देकर भाग गया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।