जिला चिकित्सालय के बाहर से बाईक चोरी, इसें कोई पहचानता हो तो यहां करें संपर्क

शिवपुरी।​ आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की टीम को एक बडी सफलता हाथ लगी है। करैरा क्षेत्र में आंतक का पर्याय बने लुटेरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे 14 बारदातों का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक की शानदार पुलिसिंग के बीच अब शिवपुरी पुलिस को बाईक चोरों पर फोकस करने की आवश्यकता है। शहर में लगातार बाईक चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की बारदातों को अंजाम दे रहे है। यह लगातार सीसीटीव्ही में दिखाई दे रहे है परंतु पुलिस इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।

आ​ज फिर एक मामला प्रकाश में आया है जहां जिला चिकित्सालय के बाहर एक बाईक को चोरों ने निशाना बनाते हुए पार कर दिया। जानकारी के अनुसार महेन्द्र परिहार निवासी मचा पोहरी आज अपनी मां को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लेकर आया था।

वह मां को भर्ती कराकर जैसे ही बाहर आया उसकी बाईक डीलेक्स क्रमांक एमपी 33 एमएन 8840 को चोरों ने पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। यह फुटेज सामने आया है। जिसमें यह युवक बाईक को चोरी कर ले गया है। अगर कोई इसे पहचानता है तो कोतवाली के नंबर 7049101055 और महेन्द्र के नंबर 8964092400 पर संपर्क कर सकते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *