बीच शहर में B A की छात्रा का मोबाईल छीनकर गली से भाग रहा था आरोपी, पब्लिक ने दौड लगाकर पकडा

शिवपुरी। खबर शहर के ​फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक बीए की छात्रा का मोबाईल लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने फिजीकल थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी की रहने वाली छात्रा काजल प्रजापति ने बताया कि वह आज कोचिंग पढ़ कर अन्य छात्राओं के साथ लौट रही थी। इसी दौरान वह साईं बाबा मंदिर और गणेश गली के बीच से गुजरने वाली संकरी गली से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से एक युवक उसका मोबाइल छीन कर भाग गया। इसकी शिकायत उसने फिजिकल थाने में दर्ज कराई है।

बताया गया है कि जैसे ही छात्रा का मोबाइल अज्ञात बदमाश ने छीनते हुए भागा। वहीं पास में कुछ युवक खड़े थे। जिन्होंने उक्त बदमाश का पीछा किया। इसी दौरान कुछ दूरी पर बदमाश एक घर में घुस गया और मोबाइल को बाहर ही फेंक दिया। फिजिकल थाना पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर छात्रा को सौंप दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश रामकुमार बाथम उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *