बालिग होने के तीन दिन पहले ही छोटी बहिन के सामने किशोरी के साथ RAPE, छोटी बहिन चिल्लाती रही, आरोपी RAPE करता रहा

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 18 साल की किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने इस घटना को अंजाम मासूम की छोटी बहिन के सामने अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना ​सीहोर में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर की दोपहर 17 साल की मासूम बालिका अपनी 6 साल की छोटी बहन के साथ खेत पर भैंस चरा रही थी। इसी दौरान गांव का रहने वाला 17 साल का नाबालिग आरोपी बालिका के पास पहुंचा और उसे जबरदस्ती नाले के किनारे खींच कर ले गया, जहां बालिका के साथ नाबालिग ने दुष्कर्म को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

बताया गया है कि आरोपी जब किशोरी के साथ रेप कर रहा था तभी किशोरी की 6 साल की छोटी वहिन चिल्ला रही थी। बडी बहिन जब रेप के दौरान चिल्ला रही थी ​तो छोटी बहिन दौडकर अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो मासूम गंभीर हालात में नाले में मिली। परिजन तत्काल किशोरी को लेकर सीहोर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

बताया गया है कि 17 साल की मासूम के साथ जिस नाबालिग आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। उसके 18 वर्ष पूरे होने में महज 3 दिन शेष बचे हैं। सीहोर थाना प्रभारी आर.एन. पचौरी ने बताया कि 17 वर्षीय बालिका का मेडिकल कराने के बाद बयानों के आधार पर नाबालिग बालक के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *