ड्रिंक एन्ड ड्राइव में पकड़ा युवक पुलिस से बोला मुझे नही जानते क्या में नगर पालिका अध्यक्ष, पुलिस ने उतारा अध्यक्षी का भूत

शिवपुरी। बीती रात्रि का एक वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पुलिस से उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। यह युवक पुलिस अपने आपको नगर पालिका अध्यक्ष बताकर पुलिस पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहा था। हालांकि पुलिस ने उसका पूरा भूत उतार दिया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के देहात पुलिस उस वक्त भौचक्की रह गई जब एक शराबी बाइक सवार ने उसे अपने आप को नगर पालिका का अध्यक्ष बता दिया। हुआ यह कि बीती रात देहात थाना पुलिस द्वारा वाहनों को चेक किया जा रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त हाेकर वाहन पर सवार होकर थाने के सामने से गुजर रहा था।

इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रोक लिया था। युवक ने पुलिस को धौंस दिखाते हुए खुद को नगर पालिका अध्यक्ष बता रहा है पुलिस भी हैरान थी क्योंकि पुलिस जानती थी कि शिवपुरी नगर पालिका की सीट पर इस बार महिला अध्यक्ष बैठी हुई है।

हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी…..? –
युवक शराब के नशे में लगातार पुलिस से उलझते हुए पुलिस से सवाल कर रहा है कि हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी…..? बताया जा रहा है कि पहले तो पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसका अध्यक्षी का भूत उतार दिया।

देहात थानांतर्गत बुधवार की देर रात पुलिस शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों का चालान काट रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे। पुलिस ने वाहन को रोका और युवकों को गाड़ी अंदर थाना परिसर में ले जाने को कहा। युवक अपनी बाइक को अंदर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ, बल्कि यह कहता हुआ नजर आया है कि मैं अध्यक्ष हूं कुछ तो लिहाज करो।

इसके बाद वह पुलिस से यह पूछता नजर आया कि हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी…..? इस दौरान उसने फोन पर किसी से बात भी कराई और पुलिस वालों को फोन देते हुए बोला कि अध्यक्ष साहब से बात करो। जब पुलिस वालों ने बात करने से मना कर दिया तो वह फोन पर यह कहता हुआ नजर आया कि मम्मी ये मेरी गाड़ी रोक रहे हैं। इस दौरान शराब के नशे में धुत युवक कई बार सड़क पर गिर भी गया, जिसे पुलिस वाले समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब वह नहीं माना।

सूत्रों की माने तो कुछ देर बाद शराबी युवक की अध्यक्षी का भूत उतार दिया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस संबंध जब नपाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना था कि वह मेरा बेटा नहीं था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *