तहसीलदार और पटवारी के साथ मारपीट के आरोपियों पर प्रशासन शक्त: डंप की 5 डंपर रेत जप्त, आरोपियों पर इनाम घोषित करने की तैयारी

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के रेंझा घाट सिंध नदी को है। जहां सिंध नदी किनारे स्थित उसी रेजा घाट पर प्रशासन ने बीते रात छापा मार कार्रवाई की। इसी घाट पर कुछ रोज पूर्व तहसीलदार प्रदीप भार्गव के साथ रेत माफियाओं ने मारपीट कर दी थी।
बीती रात कोलारस एसडीओपी विजय यादव, एसडीएम बृज विहारी श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रदीप भार्गव, बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने मय दल बल के रेजा घाट पहुचकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।
प्रशासनिक अमले की टीम जब रेजा घाट पहुंचे तो रेत माफियाओं में एकाएक हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। रेत माफिया प्रशासनिक अमले के वाहन को देखकर फरार हो गए। एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि रेत माफियाओं ने सिंध नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर सरकारी जमीन पर रखा हुआ था। जहां से वह ट्रैक्टर के माध्यम से रेत की सप्लाई किया करते थे। उक्त रेत को जब्त कर रात में ही जेसीबी और डंपर की मदद से मोके से हटवाया।
एसडीओपी ने बताया कि रेजा घाट से जब्त की हुई पांच डंपर रेत को बदरवास तहसील ऑफिस के सामने रखवाया है।
तहसीलदार पर हमला करने वालों पर किया जाएगा इनाम घोषित
विदित हो कि 12 नवंबर की देर शाम बदरवास थानांतर्गत रेंझा घाट पर अवैध उत्खननकर्ताओं ने बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव के साथ मारपीट करते हुए उन पर पथराव कर दिया। तहसीलदार अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने भरत यादव, भूरा यादव, गोलू यादव, खैरा यादव, मन्नार सिंह यादव निवासीगण रेंझा घाट लोकेंद्र सिंह भदौरिया निवासी म्याना के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था।
परन्तु अब तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि सभी आरोपियों पर पुलिस जल्द ही इनाम घोषित करने वाली है। इसके अतिरिक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास और तेज कर दिए हैं।