मनचले बंदर का VIDEO वायरल: शराब के पैक लगा रहा है, चखना भी खा रहा है, VIDEO जमकर हो रहा है वायरल

करैरा। आज एक वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक बंदर शराब के पैक लगाते हुए दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं यह बंदर शराब के बाद चकने का भू लुप्त उठा रहा है। अब वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो करैरा तहसील के ग्राम जुझाई रोड का बताया जा रहा है। ​इस वीडियों में दिखाई दे रहा है कि रोड के किनारे दो लोग बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान यह मनचला बंदर पहुंच गया और उन्हें काटने का भय दिखा कर भागने को मजबूर कर दिया। इसके बाद बंदर शराब से भरे गिलास को उठाकर पीने लगा। शराब से भरे पूरे गिलास को एक बार में गटकने के बाद मनचले बंदर ने नमकीन के पैकेट को फाड़कर नमकीन खाने का भी लुत्फ उठाया।

मनचला बंदर फिर दूसरे गिलास में भी भरी हुई शराब को एक झटके में पी गया। जिन दो युवकों को इस मनचले बंदर ने खदेड़ दिया था। उन्हीं के द्वारा बंदर के शराब पीने का वीडियो बना लिया गया। क्षेत्रीय लोगों की माने तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान है यह कभी भी सड़क पर मोटरसाइकिल सवार के पीछे पड़ जाता है तो कभी इस मार्ग से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर भी हमला बोल देता है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है। इसीलिए ऐसी हरकतों को अंजाम देता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *