सहाब! मेरी बीबी बापिस दिलाओ, आशिक को छुडाने दामाद दे चुका है डेढ लाख, अब बेटी को भेजने के डेढ लाख और मांग रहा है

खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रेडी चौराहे से आ रही है। जहां रैडी चौराहे पर निवासरत एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए ससुर से अपनी पत्नि को बापिस दिलाने की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि उसका ससुर उससे उसकी पत्नि को बापिस करने के एबज में डेढ लाख रूपए मांग रहा है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार दीपक कुमार लोधी पुत्र फूल सिंह लोधी निवासी ग्राम रेडी चौराहा थाना खनियाधाना ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी यशोधा लोधी से उसके माता-पिता की सहमति से 6 माह पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी यशोदा के पिता लाल लोधी ने मुझसे साले आशिक लोधी को जेल से छुड़वाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की।

कुछ दिन बाद देने की कहा काफी समय हो जाने के बाद पैसे वापस नहीं आए तो ससुर रामजीलाल लोधी मेरी पत्नी को जबरदस्ती घर से ले गया और कहने लगा कि डेढ़ लाख और दे तब तेरी पत्नी को भेजूंगा और अगर पैसे नहीं देगा तो दूसरी जगह बेटी की शादी कर दूंगा युवक ने एसपी को दिया आवेदन में पत्नी वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही रुपए वापस दिलाए जाए इसकी भी गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *