खाद का टोकन न मिलने पर भड़क उठा किसान, तहसीलदार के बेडरूम तक जा पहुंचा; अफसर ने दिखाई मिसाल, शांत रहकर संभाली स्थिति

शिवपुरी। बैराड़ में बुधवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जब खाद का टोकन न मिलने से नाराज किसान सीधे तहसीलदार के घर जा घुसा और बेडरूम तक जा पहुंचा। हालांकि हालात बिगड़ते उससे पहले ही तहसीलदार ने गजब का संयम और समझदारी दिखाते हुए स्थिति को बड़ी शालीनता से संभाल लिया।
जानकारी के अनुसार तहसीलदार बैराड़ द्वारा सुबह 5 से 8 बजे तक यूरिया खाद के टोकन वितरण की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान करीब 1100 किसानों को दो-दो बोरी खाद के लिए टोकन जारी किए गए। वितरण समाप्त होने के बाद लगभग 9:19 बजे ग्राम खटका निवासी ओमपाल बघेल अपने साथियों के साथ तहसीलदार के आवास पर पहुंच गए।
बताया जाता है कि ओमपाल बघेल बिना अनुमति सीधे घर के अंदर और फिर बेडरूम तक जा पहुंचे, उस समय तहसीलदार कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे थे जबकि उनकी पत्नी रसोई में भोजन बना रही थीं। अचानक बने इस तनावपूर्ण माहौल में भी तहसीलदार ने प्रशासनिक मर्यादा और संयम का परिचय देते हुए न कोई कठोर प्रतिक्रिया दी, न ही बहस की। उन्होंने शांतिपूर्वक किसान को बाहर आने के लिए कहा और बाद में उसे खाद का टोकन भी उपलब्ध कराया।
कुछ ही देर बाद किसान ओमपाल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तहसीलदार से लिखित व मौखिक रूप से क्षमा मांगी। दोनों पक्षों ने घटना की जानकारी थाना बैराड़ को भी दी है।
इधर, किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 10 नवम्बर से ई-टोकन प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। अब किसान 07492-181 नंबर पर कॉल कर पंजीयन करा सकेंगे और एसएमएस के माध्यम से निर्धारित समय पर खाद प्राप्त करेंगे। नई प्रणाली से लंबी कतारों से राहत मिलेगी और वितरण प्रक्रिया अधिक सुगम व पारदर्शी बनेगी।
