धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा पर रोक लगाने की मांग तेज, दलित पिछड़ा समाज संगठन और भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रस्तावित दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को दलित पिछड़ा समाज संगठन एवं भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन जिला दंडाधिकारी को सौंपा, जिसमें इस यात्रा पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई।
संगठनों ने ज्ञापन में कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भारत को “हिंदू राष्ट्र” घोषित करने की बात करना संविधान की मूल भावना और धर्मनिरपेक्षता पर सीधा प्रहार है। उनके इस अभियान से देश में सांप्रदायिक तनाव और सामाजिक असंतुलन फैलने की आशंका है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि स्वतंत्रता के बाद से अब तक विश्व स्तर पर सराही जाती रही है, और इसे किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। संगठनों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि इस यात्रा को असंवैधानिक करार देते हुए तत्काल रोक लगाई जाए और धीरेंद्र शास्त्री पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव के निर्देशन में सौंपे गए इस ज्ञापन के दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होंगे।
