गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शिवपुरी में भव्य नगर कीर्तन, पंजाब से आए जत्थों ने दिखाए करतब, आतिशबाजी से जगमगा उठा


शिवपुरी। एकता, प्रेम और मानवता का संदेश देने वाले प्रथम सिख गुरु धन धन श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को शिवपुरी में बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। दिनभर गुरुद्वारा साहिब शिवपुरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कीर्तन दरबार में भाई सोहनसिंह जी और भाई जरनैलसिंह जी अमृतसर वाले ने अपनी मधुर वाणी से संगत को भावविभोर कर दिया।
दोपहर बाद शहर के मुख्य मार्गों से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन का आकर्षण रहे पंजाब के शहीद गुरुसिंह जत्था अमृतसर और बेजानगढ़ बैंड अमृतसर, जिन्होंने पारंपरिक गतका, तलवारबाजी और शौर्य करतबों का शानदार प्रदर्शन किया। उनके करतब देखकर शहरवासियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारे लगाए।
इस बार नगर कीर्तन में एक अनूठी पहल भी देखने को मिली। नगर कीर्तन के पीछे चल रहे स्वयंसेवक जत्थों ने सड़कों से कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महिला और युवा श्रद्धालु झाड़ू और थैले लेकर मार्ग की सफाई करते नजर आए। लोगों ने कहा कि शहर में रैली निकालने वाले अन्य समाजों और संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शाम होते-होते गुरुद्वारा साहिब परिसर रंगीन रोशनी और आतिशबाजी से जगमगा उठा। देर रात तक आसमान में चमकती रंगीन फुलझड़ियों और आतिशबाजी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूरे आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति एवं समस्त सिख संगत जिला शिवपुरी (म.प्र.) की ओर से उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं। कार्यक्रम बुधवार देर रात तक चलता रहा और शिवपुरी गुरु नानक नाम की भक्ति में डूबी रही।
