1198578

बदरवास में महिलाओं ने निकाली रैली, स्मार्ट मीटर नीति रद्द करने और नशा-अश्लीलता पर रोक की मांग

1198578

शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में बुधवार को एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने शराब, नशा, अश्लीलता और अपसंस्कृति पर रोक लगाने के साथ ही स्मार्ट मीटर की नीति को रद्द करने की मांग उठाई।

रैली को संबोधित करते हुए संगठन की राज्य सचिव श्रीमती रचना अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनविरोधी नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि शराब और नशे को बढ़ावा देने से आम जनता, खासतौर पर मजदूर वर्ग, बर्बादी की ओर जा रहा है। रचना अग्रवाल ने कहा कि सरकार बिजली सहित तमाम सेवाओं का निजीकरण कर रही है, जिससे आम उपभोक्ता स्मार्ट मीटर जैसी नीतियों से परेशान हो रहा है।

इस मौके पर संगठन की गुना जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता आर.बी. ने भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैल रही अश्लीलता, गंदे गानों, फिल्मों और पोर्न साइट्स पर रोक लगाना आवश्यक है।

रैली में शहरभर की महिलाएं, छात्राएं, युवाजन और वरिष्ठ नागरिक रघुवीर सिंह, गजराज जाटव, हरिराम बौद्ध सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
संगठन ने घोषणा की कि इन्हीं मुद्दों को लेकर आगामी 9 और 10 नवंबर को गुना में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *