घर से परीक्षा देने की कहकर निकली सपना: फोन पर बोली दोस्त यहां रूकी हूं, सुबह लाश पेड से लटकी मिली

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के ब्हीटीपी स्कूल के पास पुराने रेलवे स्टेशन के पास बबूल के पेड से लटका हुआ एक युवती का शव मिला। शव मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की शिनाक्त की। जहां पुलिस ने युवती के शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने रेलवे स्टेशन के पास हुई। रविवार सुबह एक 21 वर्षीय युवती का शव बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मृतका की पहचान सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सपना बघेल पुत्री खुमान सिंह बघेल के रूप में की है। सपना शिवपुरी की दर्पण कॉलोनी में रहकर लाल कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी।
शनिवार दोपहर वह परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार ने फोन करने पर सपना ने बताया कि वह दोस्त के घर है, फिर उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। रविवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया। सपना का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।