दोस्त से मिलकर लौट रहे लक्ष्मण सिंह यादव की सडक हादसे में मौत,बाईक और लोडिंग में आमने- सामने भिडंत हुई थी

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र झिरी भौराना रोड से आ रही है। जहां एक 25 साल के युवक की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रौंदा थाना तेंदुआ निवासी लक्ष्मण सिंह यादव पिता पंचम सिंह यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण पिपरघार गांव में अपने दोस्त से मिलने गया था। वापस लौटते समय ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को युवक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Advertisement