swatantra shivpuri 17

पत्नि की आंखों के सामने ही पति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत- SHIVPURI NEWS

swatantra shivpuri 17

शिवपुरी। खबर ​जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज गांव में शनिवार शाम एक घटना में खेत से चारा लेकर लौट रहे एक ग्रामीण की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उनकी पत्नी के सामने हुई, जो उनके साथ चल रही थीं।

जानकारी के अनुसार, सुनाज गांव निवासी ओम प्रकाश रजक अपनी पत्नी के साथ मवेशियों के लिए खेत से चारा काटकर लौट रहे थे। ओम प्रकाश ने चारे की गठरी सिर पर रखी हुई थी, जबकि उनकी पत्नी उनसे थोड़ी दूरी पर पीछे चल रही थीं।

शाम करीब 5 बजे अचानक आकाशीय बिजली सीधे ओम प्रकाश पर गिरी। उनकी पत्नी की आंखों के सामने ही उनका जीवन समाप्त हो गया। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *