swatantra shivpuri 15

हैलीकॉप्टर से नरवर पहुंचेगे CM मोहन यादव,DM और SP ने लिया तैयारियों का जायजा

swatantra shivpuri 15

शिवपुरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितम्बर को शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे तहसील नरवर में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से संवाद करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे विदिशा जिले के रुशिया पथार से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 3:15 बजे शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरवर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहाँ वे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत नरवर से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर और एसपी ने लिय तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 27 सितम्बर को नरवर प्रवास एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन की तैयारियों का जायजा आज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उससे जुड़े समस्त प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कृषि उपज मंडी नरवर में बनाए जा रहे सभास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठने की समुचित व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी आवश्यक तैयारियों का परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी व्यवस्थाएँ समय रहते पूर्ण हों और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में किसी प्रकार की कमी न रहे।

इस अवसर पर करैरा विधायक रमेश खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुधांशु यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मूले, एसडीएम करैरा शिवदयाल धाकड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संदीपनी स्कूल नरवर के नवीन भवन का अवलोकन किया। उन्होंने हेलीपैड की व्यवस्थाओं, सुरक्षा बलों की तैनाती, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया। सीएमओ नरवर को विशेष रूप से साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *